कुलपति श्री विजय कृष्ण सिंह ने रंगोली की बहुत सराहना की

दिनांक 29 मार्च को गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्थित पूर्वांचल संग्रहालय मे टेराकोटा प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमे बनी रंगोली को देखकर वहां उपस्थिति अतिथि गण आश्चर्यचकित रह गए l विश्वविद्यालय के कुलपति श्री विजय कृष्ण सिंह ने रंगोली की बहुत सराहना की एवं #s_art टीम की भी बहुत सराहना की l