कुंभ 2019 प्रायगराज मे राज्य ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता मे गोरखपुर यूनिवर्सिटी मे अध्यनरत शिवम कुमार गुप्ता, उसका बाज़ार सिद्धार्थ नगर से प्रतिभागिता दर्ज कराते हुए l
राष्ट्र वंदन समिति के भारत माता आरती का कार्यक्रम 24 अप्रैल 2019 सायं 5 बजे शास्त्री चौक,गोरखपुर में सम्पन्न हुआ जिसमे विशेष- मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए Shivam Gupta और Dharmraj Rana के द्वारा रंगोली अलंकरण किया गया.
संस्कृत मंत्रालय भारत सरकार, संस्कार भारती द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में S_Art टीम के Shivam Gupta प्रथम एवं Dharmraj Rana को द्वितीय पुरस्कार अर्जित हुआ, जिसमें एक बार फिर से पदम श्री राजेश्वर आचार्य जी द्वारा पुरस्कृत होने का सौभाग्य प्रदान हुआ |
Comments
Post a Comment