Posts

Showing posts from 2019
Image
महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में छात्र कल्याण एवं ललित कला एवं संगीत विभाग के तत्वाधान में आयोजित पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. रामदेव शुक्ल एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कृष्ण सिंह एवं हमारे विभाग के प्रिय शिक्षकगण डॉ गौरी शंकर चौहान, डॉ प्रदीप साहनी, डॉ श्रद्धा शुक्ला जी के द्वारा प्रथम स्थान का पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

रोटरी क्लब गोरखपुर द्वारा आयोजित रोटरी युवामहोत्सव

Image
रोटरी क्लब गोरखपुर द्वारा आयोजित रोटरी युवामहोत्सव में दृश्य कला एवं संगीत विभाग गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र छात्रओ द्वारा नृत्य, संगीत, चित्रकला एवं रंगोली मे कुल 9 पुरस्कर अर्जित हुए.

राष्ट्र वंदन समिति मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

Image
राष्ट्र वंदन समिति के भारत माता आरती का कार्यक्रम 24 अप्रैल 2019 सायं 5 बजे शास्त्री चौक,गोरखपुर में सम्पन्न हुआ जिसमे विशेष- मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए Shivam Gupta  और Dharmraj Rana के द्वारा रंगोली अलंकरण किया गया.

गोरखपुर स्थित नौका विहार पर Nation first voting must कार्यक्रम मे रंगोली

Image
गोरखपुर स्थित नौका विहार पर Nation first voting must कार्यक्रम मे रंगोली के माध्यम से मतदान करने का संदेश देते हुए.

मतदान जागरूकता अभियान, रंगोली प्रतियोगिता

Image
 मतदान जागरूकता अभियान के अन्तर्गत गोरखपुर के नौका विहार स्थान पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई. और इस आयोजन मे हमारी टीम को प्रथम स्थान मिला. जिसमे सौम्या गुप्ता, निधी सहानी, प्रीति जयसवाल और शिवम गुप्ता शामिल थे. इस प्रतियोगिता मे हमारे लिए खास बात यह रही कि इस प्रतियोगिता मे हम देर से पहुंचे और प्रतियोगिता के शुरुआत मे जिस स्थान पर रंगोली बनानी थी वहां पर अधिकारियों के प्रवेश करने तक कोई रंगोली नहीं बनी थी लेकिन हमारी टीम ने 2 घंटे से भी कम समय के अन्दर एक अकर्षक रंगोली बना दी और जब सभी बड़े अधिकारी एक एक करके बाहर आने लगे तो प्रवेश द्वार पर बने रंगोली को देखकर हैरान हो गए. और इसी दौरान हमारी टीम के साथ जिला अधिकारी महोदय ने selfi भी खिंचवाई. और गोरखपुर के अन्य बड़े अधिकारीयो के साथ भी तस्वीरें खिंचाई गयी. जो कि आप नीचे देख सकते है.
Image
संस्कृत मंत्रालय भारत सरकार, संस्कार भारती द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में S_Art टीम के Shivam Gupta प्रथम एवं Dharmraj Rana को द्वितीय पुरस्कार अर्जित हुआ, जिसमें एक बार फिर से पदम श्री राजेश्वर आचार्य जी द्वारा पुरस्कृत होने का सौभाग्य प्रदान हुआ |

पदमश्री राजेश्वर आचार्य जी को पेंसिल स्केच भेंट करते हुए शिवम गुप्ता l

Image
पदमश्री  राजेश्वर आचार्य जी को पेंसिल स्केच भेंट करते हुए

कुलपति श्री विजय कृष्ण सिंह ने रंगोली की बहुत सराहना की

Image
दिनांक 29 मार्च को गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्थित पूर्वांचल संग्रहालय मे टेराकोटा प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमे बनी रंगोली को देखकर वहां उपस्थिति अतिथि गण आश्चर्यचकित रह  गए l विश्वविद्यालय के कुलपति श्री विजय कृष्ण सिंह ने रंगोली की बहुत सराहना की एवं #s_art टीम की भी बहुत सराहना की l

MMM University मे अयोजित abhyudaya नामक प्रतिस्पर्धा

Image
MMM University मे  अयोजित abhyudaya नामक प्रतिस्पर्धा   मे  1  मार्च से लेकर 4 तक  विभ्भिन प्रकार के प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग किया गया जिसके फल स्वरूप   कुल 4 पदक अर्जित किया  गया   जिसमे तीन 1st और एक 2nd..जिसमे wall painting प्रतियोगिता मे मेरी टीम S  art  के मेम्बर  Dharmraj Rana ,   Rampal Singh ,  Shivam Sharma,  janardan  का भी सहयोग रहा l l

कुंभ 2019 चित्रकला प्रदर्शनी

Image
कुंभ 2019 प्रायगराज मे राज्य ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता मे गोरखपुर यूनिवर्सिटी मे अध्यनरत शिवम कुमार गुप्ता, उसका बाज़ार सिद्धार्थ नगर से प्रतिभागिता दर्ज कराते हुए l

Painting in AD Mall

Image
गोरखपुर मे नव निर्मित AD Mall मे s art team के Shivam Gupta, Dharmraj rana और jai के द्वारा Giani IC cream मे आकर्षक graphical  Painting किया गया l